आत्मकथ्य मतलब [सं-पु.] - 1. अपने संबंध में कही गई बात 2. वह बात जो स्वयं के अनुभव पर आधारित हो।
आत्मकथा मतलब [सं-स्त्री.] - अपने जीवन की इतिवृत्तात्मक कहानी; स्वलिखित जीवनचरित।
आत्मकथात्मक मतलब [वि.] - 1. आत्मकथा की शैली में लिखा हुआ; आत्मचरितात्मक 2. आत्मपरक; आपबीती संबंधित।
आत्मकेंद्रित मतलब [वि.] - जो अपने को सर्वोपरि महत्व दे; जो हर बात में अपने को ही केंद्र में रखे।
आत्मगत मतलब [वि.] - मन के भीतर का; स्वगत; अपने से संबंधित; अपने आप में होने वाला; अपने मन में उत्पन्न।
आत्मग्रस्त मतलब [वि.] - स्वयं द्वारा ग्रसित; स्वयं के भाव में जकड़ा हुआ; स्वयं से आक्रांत।
आत्मग्लानि मतलब [सं-स्त्री.] - किसी अनुचित कार्य को करने के बाद स्वयं पर होने वाला पश्चाताप; पछतावा; खेद।
Words Near it
Aarm - Matlab in Hindi
Here is meaning of Aarm in hindi. Get definition and hindi meaning of Aarm. What is Hindi definition and meaning of Aarm ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words