Abhisamay

Abhisamay meaning in hindi


अभिसमय मतलब
[सं-पु.] - 1. परस्पर होने वाला किसी प्रकार का समझौता या निश्चय 2. दो से अधिक राष्ट्रों में आपस में राज्यों के लाभ के विषय पर लिया गया उचित निर्णय या समझौता; परस्पर संबंध रखने वाले (डाक, तार आदि) विषयों के संबंध में किया गया विभिन्न राज्यों का समझौता; (कन्वेंशन) 3. दो राष्ट्रों में परस्पर हो रहे युद्ध को स्थगित करने के उद्देश्य से किया गया समझौता जिसका पालन करना दोनों पक्षों के लिए आवश्यक होता है 4. पुराने समय से चली आ रही प्रथा या परिपाटी के मूल में होने वाली वह सहमति जिसे मानक रूप में मानना सभी के लिए अनिवार्य हो, जैसे- कला, काव्य या संविधान संबंधी अभिसमय

Also see Abhisamay in English.

Words Near it

Abhisamay - Matlab in Hindi

Here is meaning of Abhisamay in hindi. Get definition and hindi meaning of Abhisamay. What is Hindi definition and meaning of Abhisamay ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :