अभ्यासकला मतलब [सं-स्त्री.] - अन्य विविध योगांगों के मेल से बनी योग की चार कलाओं में से एक; आसन और प्राणायाम का मेल।
अभ्यासयोग मतलब [सं-पु.] - 1. किसी विषय का बार-बार चिंतन और मनन करना 2. योग के अंतर्गत किसी आत्मा या देवता का बार-बार चिंतन या अभ्यास।
अभ्यासरत मतलब [वि.] - 1. अभ्यास में लगा हुआ 2. अभ्यास करने में व्यस्त।
अभ्यासवश मतलब [क्रि.वि.] - अभ्यास के कारण; आदतन।
अभ्यासिका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी पाठ या पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार प्रश्नोत्तरों का अभ्यास करने वाली पुस्तिका 2. अभ्यास-पुस्तिका; (कॉपी)।
अभ्यासी मतलब [सं-पु.] - 1. अभ्यास करने वाला 2. रटने या याद करने वाला 3. साधक।
Abhyas - Matlab in Hindi
Here is meaning of Abhyas in hindi. Get definition and hindi meaning of Abhyas. What is Hindi definition and meaning of Abhyas ? (hindi matlab - arth kya hai?).