अद्वैतवाद मतलब [सं-पु.] - 1. भारतीय दर्शन का वह सिद्धांत जिसमें मात्र ब्रह्म को परमार्थिक सत्ता माना जाता है और जीव-जगत की सत्ता अवास्तविक या असत्य मानी जाती है; वेदांत 2. पाश्चात्य दर्शन का यह सिद्धांत कि पूरी सृष्टि एक ही मूल तत्व से विकसित हुई है।
अद्वैतवादी मतलब [वि.] - अद्वैतवाद के सिद्धांत को मानने वाला।
Advait - Matlab in Hindi
Here is meaning of Advait in hindi. Get definition and hindi meaning of Advait. What is Hindi definition and meaning of Advait ? (hindi matlab - arth kya hai?).