अकड़ जाना मतलब - ज़िद या हठ पर अड़ जाना; सूखकर कड़ा हो जाना। अकड़ दिखाना : अभिमान प्रदर्शित करना।
अकड़ फ़ों मतलब [सं-स्त्री.] - गर्व से भरी चाल; अकड़ जताने वाली चेष्टा या भाव-भंगिमा; हेकड़ी; गरूर।
अकड़न मतलब [सं-स्त्री.] - 1. शरीर या अंगों में होने वाली अकड़; अकड़ाहट; ऐंठन 2. अड़ियलपन; ढिठाई।
अकड़ना मतलब [क्रि-अ.] - 1. ऐंठना; तनना; तन कर चलना 2. गरूर में रहना; घमंड करना 3. धृष्टता करना 4. सूख कर कड़ा होना 5. सरदी आदि के कारण ठिठुरना।
अकड़बाज़ मतलब [वि.] - 1. अकड़ कर चलने वाला; घमंडी; मगरूर; हेकड़ीबाज़; अकड़ू 2. अहंकारी; दंभी; अड़ियल।
अकड़बाज़ी मतलब [सं-स्त्री.] - बात-बात में अकड़ दिखाने की क्रिया या भाव; मगरूरियत, हेकड़ीबाज़ी; अकड़; ऐंठ; अड़ियलपन; दंभ।
अकड़ाव मतलब [सं-पु.] - 1. अकड़ने की क्रिया या भाव; अकड़ाहट 2. खिंचाव; तनाव; ऐंठन।
Words Near it
Akad - Matlab in Hindi
Here is meaning of Akad in hindi. Get definition and hindi meaning of Akad. What is Hindi definition and meaning of Akad ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words