All

All meaning in hindi


अल्ल मतलब
[सं-पु.] - वंश, कुल आदि का विशिष्ट नाम, कुलनाम या सरनेम जो लगातार पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता रहता है। हिंदुओं में एक ही अल्ल में शादी करना वर्जित है।

अल्ल बल्ल मतलब
[वि.] - आएँ-बाएँ; बिलकुल निरर्थक; बकवासपूर्ण।

अल्लम गल्लम मतलब
[सं-पु.] - 1. बकवास; अनाप-शनाप 2. निरर्थक; फालतू; बेकार।

अल्ला मतलब
[सं-पु.] - दे. अल्लाह।

अल्लामा मतलब
[वि.] - बड़ा आलिम; ज्ञाता; बुद्धिमान या विद्वान; महापंडित; विवेकवान।

अल्लाह मतलब
[सं-पु.] - मुस्लिम समुदाय का आराध्य; ख़ुदा; ईश्वर। [मु.] अल्लाह को प्यारा होना : मर जाना।

अल्लाह को प्यारा होना मतलब
- मर जाना।

अल्लाहताला मतलब
[सं-पु.] - अल्लाह जो सबसे बढ़कर है; परमेश्वर।

Words Near it

All - Matlab in Hindi

Here is meaning of All in hindi. Get definition and hindi meaning of All. What is Hindi definition and meaning of All ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :