अमृतकर मतलब [सं-पु.] - अमृत के समान किरणोंवाला अर्थात चंद्रमा।
अमृतगति मतलब [सं-स्त्री.] - (काव्यशास्त्र) वर्णिक छंदों में समवृत्त का एक भेद जो नगण, जगण, नगण और गुरु के योग से बनता है।
अमृतत्व मतलब [सं-पु.] - 1. अमर होने की अवस्था या भाव; अमरत्व; अमरता 2. मोक्ष।
अमृतध्वनि मतलब [सं-स्त्री.] - (काव्यशास्त्र) छहदलीय मात्रिक विषमछंद जिसमें पहले दो दल दोहे के और बाकी के चार रोला के होते हैं।
अमृतधारा मतलब [सं-स्त्री.] - 1. (काव्यशास्त्र) एक वर्णवृत्त जिसके पहले चरण में बीस, दूसरे में बारह, तीसरे में सोलह और चौथे में आठ अक्षर होते हैं 2. एक औषधिविशेष।
अमृतबान मतलब [सं-पु.] - 1. चीनी मिट्टी का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार-मुरब्बे आदि रखे जाते हैं; मर्तबान 2. एक प्रकार का केला।
अमृतमंथन मतलब [सं-पु.] - समुद्रमंथन की मिथकीय परिघटना जिससे अन्य रत्नों के साथ अमृत की उत्पत्ति मानी जाती है।
Words Near it
Amrat - Matlab in Hindi
Here is meaning of Amrat in hindi. Get definition and hindi meaning of Amrat. What is Hindi definition and meaning of Amrat ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words