अपचय मतलब [सं-पु.] - 1. कमी; क्षति; हानि; घाटा होने की क्रिया या भाव 2. रियायत; कमी; छूट 3. व्यय 4. विफलता 5. नाश।
अपचयन मतलब [सं-पु.] - (रसायन विज्ञान) ऐसी अभिक्रिया जिसमें हाइड्रोजन या किसी विद्युत धनात्मक तत्व का संयोग होता है अथवा ऑक्सीजन या किसी विद्युत ऋणात्मक तत्व का वियोग होता है; ऐसी अभिक्रिया जिसमें ऋणात्मक संयोजकता की वृद्धि या धनात्मक संयोजकता में कमी होती है; (रिडक्शन)।
अपचरण मतलब [सं-पु.] - 1. अपने अधिकार क्षेत्र या सीमा से निकलकर दूसरे के अधिकार क्षेत्र में जाना 2. अनादर; निंदा 3. अनिष्ट; बुराई 4. अपयश।
अपचायक मतलब [वि.] - अपचयन करने वाला; घटाने वाला।
अपचार मतलब [सं-पु.] - 1. दोष 2. अनुचित कर्म; निकृष्ट आचरण; दुराचार 3. कुपथ्य 4. अनिष्ट 5. अपयश 6. निंदा।
अपचारक मतलब [वि.] - 1. अपचार करने वाला; वह जो बुरा या अनुचित काम करता हो 2. अधिकार विरुद्ध क्षेत्र या सीमा में प्रवेश करने वाला; (ट्रेसपासर)।
अपचारी मतलब [वि.] - 1. अपचार करने वाला; अनुचित व्यवहार करने वाला 2. दुष्कर्मी 3. अविश्वासी।
Words Near it
Apach - Matlab in Hindi
Here is meaning of Apach in hindi. Get definition and hindi meaning of Apach. What is Hindi definition and meaning of Apach ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words