आर्यपुत्र मतलब [सं-पु.] - 1. आर्य का पुत्र 2. कुलीन व्यक्ति 3. पति, राजकुमार आदि के लिए प्रयुक्त एक प्राचीन संबोधन।
आर्यसमाज मतलब [सं-पु.] - स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा स्थापित संप्रदाय जो मूर्तिपूजा, पुराण आदि का खंडन करता है तथा वैदिक धर्म का पोषण करता है।
आर्यसमाजी मतलब [सं-पु.] - वह व्यक्ति जो आर्यसमाज के नियमों तथा सिद्धांतों को मानता हो।
आर्या मतलब [सं-स्त्री.] - 1. श्रेष्ठ नारी 2. पार्वती 3. सास, दादी या पितामही को संबोधित किया जाने वाला एक प्राचीन शब्द 5. एक प्रकार का छंद जिसमें प्रथम एवं तृतीय चरण में बारह-बारह तथा दूसरे चरण में अठारह एवं चौथे चरण में पंद्रह मात्राएँ होती हैं।
आर्यावर्त्त मतलब [सं-पु.] - आर्यों की निवास भूमि (भारत का मध्य और उत्तर); भारत वर्ष।
Words Near it
Ary - Matlab in Hindi
Here is meaning of Ary in hindi. Get definition and hindi meaning of Ary. What is Hindi definition and meaning of Ary ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words