अष्टांग मतलब
[सं-पु.] - 1. शरीर के आठ अंग जिनसे साष्टांग प्रणाम किया जाता है- घुटना, हाथ, पाँव, छाती, सिर, वचन, दृष्टि और बुद्धि 2. अर्घ्य, जो इन आठ पदार्थों से युक्त होता है- जल, दूध, घृत, मधु, दही, रक्त, चंदन, कनेर और कुशा।
अष्टांग मार्ग मतलब [सं-पु.] - बुद्ध ने दुख-निवृत्ति के जिस आठ अंगों वाले मार्ग का उपदेश दिया- सम्यग्दृष्टि, सम्यक्संकल्प, सम्यग्वाक्, सम्यक्कर्म, सम्यगाजीव, सम्यग्व्यायाम, सम्यक्स्मृति और सम्यक्समाधि।
अष्टांग योग मतलब [सं-पु.] - योग-साधना के आठ अंग- यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि।
Words Near it
Ashtang - Matlab in Hindi
Here is meaning of Ashtang in hindi. Get definition and hindi meaning of Ashtang. What is Hindi definition and meaning of Ashtang ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words