बासठ मतलब [वि.] - संख्या '62' का सूचक।
बासन मतलब [सं-पु.] - 1. बरतन; पात्र; धातु, मिट्टी आदि से बने हुए पात्र 2. भोजन बनाने और खाने में प्रयुक्त बरतन आदि।
बासमती मतलब [सं-पु.] - 1. एक प्रकार का ख़ुशबूदार और अच्छा धान 2. उक्त धान का चावल।
बासी मतलब [वि.] - 1. एक या कई दिन पहले का बना हुआ खाद्य पदार्थ 2. देर का पका हुआ भोजन 3. सूखा या कुंभलाया हुआ। [मु.] बासी हो जाना; बासी पड़ना : पुराना या बेकार हो जाना।
बासी पड़ना मतलब - पुराना या बेकार हो जाना।
बासौंधी मतलब [सं-स्त्री.] - दूध खौलाकर बनाया जाने वाला एक प्रकार का खाद्य पदार्थ; रबड़ी; बसौंधी।
अब्बास मतलब [सं-पु.] - 1. सिंह; शेर 2. गुलेअब्बास; गुलाबाँस; एक तरह का फूल तथा उसका पौधा।
Words Near it
Baa - Matlab in Hindi
Here is meaning of Baa in hindi. Get definition and hindi meaning of Baa. What is Hindi definition and meaning of Baa ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words