बचाव कर्मी मतलब [सं-पु.] - 1. बाढ़, महामारी, दंगा, दुर्घटना आदि के संकट के समय बचाव कार्य करने वाला व्यक्ति 2. राहत कार्य में लगे सुरक्षाकर्मी या स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता।
बचाव पक्ष मतलब [सं-पु.] - अभियोग या मुकदमें में किसी के द्वारा लगाए गए अरोपों से स्वयं को बचाने वाला पक्ष; सफ़ाई पक्ष।
बीच बचाव मतलब [सं-पु.] - परस्पर लड़ने-झगड़ने वालों के बीच जाकर दोनों पक्षों के हितों का ध्यान करते हुए झगड़ा शांत कराने की क्रिया; मध्यस्थता; पंचाट; बिचवई।
Bachav - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bachav in hindi. Get definition and hindi meaning of Bachav. What is Hindi definition and meaning of Bachav ? (hindi matlab - arth kya hai?).