कुबानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. अभद्र या बुरी भाषा; कुवचन; गाली-गलौज 2. अशुभ वचन।
कुरबानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बक़रीद के अवसर पर मुसलमानों द्वारा ऊँट, बकरा आदि पशु की बलि चढ़ाने की एक प्रथा; पशुबलि 2. {ला-अ.} किसी सामाजिक या महान उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाने वाला आत्मत्याग; आत्मबलिदान।
क़ुरबानी मतलब [सं-स्त्री.] - उर्दू उच्चारणानुसार वर्तनी (दे. कुरबानी)।
कश्तीबानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. नाव खेना; नाव चलाना 2. मल्लाही का पेशा।
ख़ुबानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. आड़ू, आलू बुख़ारा आदि की जाति का एक गुठलीदार रसीला फल या मेवा 2. वह पेड़ जिसपर उक्त फल लगता है।
ख़ूबानी मतलब [सं-स्त्री.] - एक प्रकार का प्रसिद्ध फल; ज़रदालू।
ज़बानी मतलब [वि.] - 1. जो केवल मुँह या ज़बान से कहा गया हो लेकिन व्यवहृत न हो; जो आचरण में न हो 2. मौखिक; (ओरल) 3. ज़बान संबंधी; ज़बान का 4. कंठस्थ 5. मुखाग्र 6. अलिखित।
Words Near it
Bani - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bani in hindi. Get definition and hindi meaning of Bani. What is Hindi definition and meaning of Bani ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words