बारगेनिंग मतलब [सं-स्त्री.] - दुकान आदि पर ख़रीददारी के समय दुकानदार से मोलभाव करने की प्रक्रिया मोलभाव; सौदेबाज़ी।
बारगाह मतलब [सं-स्त्री.] - 1. राजाओं या नवाबों आदि का दरबार; राजसभा 2. कचहरी; न्यायालय 3. ड्योढ़ी 4. डेरा; तंबू 5. महल।
बारजा मतलब [सं-पु.] - 1. छत के ऊपर का कमरा; कोठा; अटारी 2. खुला छतदार बरामदा 3. मकान के सामने के दरवाज़े के ऊपर बनाया हुआ छज्जा 4. कमरे के आगे का दालान।
बारदाना मतलब [सं-पु.] - 1. वह जिसमें कुछ रखा जाए; बड़ा थैला; बोरा 2. वह टाट जिसमें माल को बाँधकर भेजा जाता है 3. फ़ौज के खाने-पीने की सामग्री 4. विभिन्न प्रकार के अनाज; रसद।
बारबरदार मतलब [सं-पु.] - 1. भार उठाने वाला; बोझा ढोने वाला; कुली 2. पालकी ढोने वाला।
बारह मतलब [वि.] - संख्या '12' का सूचक।
बारहखड़ी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. देवनागरी वर्णमाला में प्रत्येक व्यंजन के साथ अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ आदि बारह स्वरों को मात्रा के रूप में लगाकर (संयुक्त कर) वाचन या लेखन की क्रिया; व्यंजन के बारह स्वरों से युक्त रूप 2. {ला-अ.} किसी विषय का आरंभिक ज्ञान।
Words Near it
Bar - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bar in hindi. Get definition and hindi meaning of Bar. What is Hindi definition and meaning of Bar ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words