Batan

Batan meaning in hindi


बटन मतलब
[सं-पु.] - 1. रस्सी आदि बटने या ऐंठने की क्रिया 2. बटने के कारण रस्सी में पड़ी हुई ऐंठन; रस्सी या मोटे धागे में पड़े हुए बल।

बटन मतलब
[सं-पु.] - 1. सिले हुए वस्त्रों में लगाई जाने वाली गोल, चपटी घुंडी 2. किसी वाद्य को बजाने की कुंजी 3. बिजली के उपकरणों को चलाने का स्विच; (स्टार्टर) 4. कली; घुंडी

Also see Batan in English.

बटना मतलब
[सं-पु.] - 1. रस्सी आदि बटने का कोई उपकरण या यंत्र 2. उबटन। [क्रि-स.] 1. सूत, रेशम आदि के अनेक धागों को ऐंठना; बटाई करना 2. सिल पर बट्टे से पीसना।

उबटन मतलब
[सं-पु.] - 1. आटा, बेसन, तेल, हल्दी, मलाई, चिरौंजी, बादाम आदि पदार्थों से बने विभिन्न प्रकार के लेप जो शरीर की मालिश के काम आते हैं 2. विवाह की एक रस्म जिसमें विवाह पूर्व वर-वधू दोनों को उबटन का लेप लगाया जाता है।

Words Near it

Batan - Matlab in Hindi

Here is meaning of Batan in hindi. Get definition and hindi meaning of Batan. What is Hindi definition and meaning of Batan ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :