Bha

Bha meaning in hindi


भा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. चमक; दीप्ति 2. शोभा; छवि 3. प्रकाश; रोशनी

भा मंडल मतलब
[सं-पु.] - 1. प्रकाशवान ग्रहों या पिंडों के चारों ओर दिखाई देने वाला प्रकाश का वलय या घेरा; आभा मंडल 2. देवताओं या महापुरुषों के चित्रों में मुख के चारों ओर दिखाया जाने वाला प्रकाश का घेरा 3. तेजस्वी होने का सूचक वलय; प्रभामंडल।

भाई मतलब
[सं-पु.] - 1. सहोदर; भ्राता; एक ही माँ-बाप का पुत्र या बेटा 2. बराबर वालों के लिए आदर सूचक संबोधन।

भाई बंद मतलब
[सं-पु.] - 1. जाति बिरादरी के लोग; कुल कुटुंब के लोग 2. मित्र-बंधु।

भाई भतीजावाद मतलब
[सं-पु.] - नौकरी, आर्थिक सहायता आदि दिलाने में या सगे-संबंधियों के हित हेतु किया गया पक्षपात; स्वजनपक्षपात।

भाईचारा मतलब
[सं-पु.] - 1. भाई के समान प्रिय होने का भाव; व्यवहार; बंधुत्व 2. दो व्यक्तियों में होने वाला आत्मीयतापूर्ण संबंध।

भाईजान मतलब
[सं-पु.] - भाई के लिए आदर सूचक संबोधन।

भाईदूज मतलब
[सं-स्त्री.] - कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला एक त्योहार; भैयादूज।

Words Near it

Bha - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bha in hindi. Get definition and hindi meaning of Bha. What is Hindi definition and meaning of Bha ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :