भगण मतलब [सं-पु.] - 1. (खगोल विज्ञान) ग्रहों का 360 अंशों का पूरा चक्कर 2. शशिमंडल; नक्षत्र मंडल 3. (छंदशास्त्र) एक नियम जिसमें एक वर्ण गुरु और दो वर्ण लघु होते हैं, जैसे- पावस।
भगत मतलब [सं-पु.] - 1. तंत्र-मंत्र से भूत-प्रेत झाड़ने वाला व्यक्ति; ओझा 2. एक प्रकार की जाति; भगतिया 3. होली में किया जाने वाला एक प्रकार का स्वाँग।
भगतिया मतलब [सं-पु.] - गाने-बजाने का काम करने वाली राजस्थान की एक जाति।
भगदड़ मतलब [सं-स्त्री.] - बहुत से लोगों का बदहवास होकर एक साथ इधर-उधर भागना।
भगवत मतलब [सं-पु.] - परमेश्वर; भगवान।
भगवद मतलब [सं-पु.] - दे. भगवत।
भगवद्गीता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया ज्ञान 2. भक्ति और कर्मयोग-विषयक उपदेश 3. एक महाग्रंथ जो महाभारत ग्रंथ का एक महत्वपूर्ण अंश है।
Words Near it
Bhag - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bhag in hindi. Get definition and hindi meaning of Bhag. What is Hindi definition and meaning of Bhag ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words