Bhashan

Bhashan meaning in hindi


भाषण मतलब
[सं-पु.] - 1. व्याख्यान; अभिभाषण 2. संबोधन 3. भाषण; कथन 4. कृपापूर्ण शब्द

Also see Bhashan in English.

भाषणबाज़ी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. भाषण देने की आदत या प्रवृत्ति 2. एक पर एक लगातार भाषण दिया जाना।

अपभाषण मतलब
[सं-पु.] - 1. अश्लील और गंदी बात 2. दुर्वचन; गाली-गलौज।

अभिभाषण मतलब
[सं-पु.] - विचार एवं विवेचनापरक भाषण; वक्तृता; व्याख्यान; उद्बोधन; (अड्रेस)।

दीक्षांत भाषण मतलब
[सं-पु.] - किसी विद्वान का वह भाषण जो किसी विश्वविद्यालय के उत्तीर्ण छात्रों के सामने उन्हें उपाधि या प्रमाणपत्र आदि देने के समय होता है; (कॉन्वोकेशन ऐड्रेस)।

प्रभाषण मतलब
[सं-पु.] - कठिन शब्दों, पदों अथवा वाक्यों आदि की व्याख्या।

मंगलभाषण मतलब
[सं-पु.] - किसी अशुभ बात को शुभ रूप से कहने का ढंग।

संभाषण मतलब
[सं-पु.] - 1. बातचीत; वार्तालाप 2. प्रहरी का संकेत शब्द 3. ऊँची आवाज़ में कहा गया कथन।

Words Near it

Bhashan - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bhashan in hindi. Get definition and hindi meaning of Bhashan. What is Hindi definition and meaning of Bhashan ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :