भूत प्रेत मतलब [सं-पु.] - भूत, पिशाच, प्रेत आदि की योनियाँ; इन योनियों से प्राप्त होने वाले सूक्ष्म शरीरों का वर्ग।
भूत सवार होना मतलब - बहुत अधिक आवेश या क्रोध करना।
भूतकाल मतलब [सं-पु.] - 1. गतकाल; बीता हुआ समय 2. (व्याकरण) क्रिया का वह रूप जो बीते हुए समय का सूचक हो।
भूतकालिक मतलब [वि.] - भूतकाल संबंधी।
भूतकालीन मतलब [वि.] - 1. भूतकाल या बीते हुए समय से संबंधित 2. ऐतिहासिक; अतीत का 3. गत; गुज़रा हुआ 4. पौराणिक 5. पिछला 6. प्राचीन; विगत।
भूतनया मतलब [सं-स्त्री.] - 1. भूमि की पुत्री 2. (रामायण) सीता; जानकी।
भूतनाथ मतलब [सं-पु.] - भूतों के स्वामी अर्थात शिव; महादेव।
Bhut - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bhut in hindi. Get definition and hindi meaning of Bhut. What is Hindi definition and meaning of Bhut ? (hindi matlab - arth kya hai?).