बिलकुल मतलब [क्रि.वि.] - 1. पूर्णतः; एकदम 2. निरा; निपट 3. नितांत; सर्वथा 4. सर्व; समस्त।
बिलखना मतलब [क्रि-अ.] - बहुत रोना; विलाप करना दुखी होना।
बिलटी मतलब [सं-स्त्री.] - रेल द्वारा भेजे जाने वाले सामान या माल की रसीद जिसे प्रस्तुत करने पर वह सामान मिलता है; जावकपत्र।
बिलनी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. दीवारों या दरवाज़े आदि पर मिट्टी की छोटी-सी बाँबी बनाने वाली काली भौंरी 2. एक प्रकार का कीट; भृंगी 3. पलक पर निकलने वाली फुंसी; गुहेरी।
बिलबिलाना मतलब [सं-पु.] - 1. बिलखना; विकल होकर बे-सिर पैर की बातें करना; प्रलाप करना 2. छोटे कीड़ों का कुलबुलाना।
बिलल्ला मतलब [वि.] - 1. जिसे किसी बात का शऊर या तमीज़ न हो; मूर्ख; अनाड़ी 2. काम बिगाड़ू; नौसिखिया 3. निकम्मा; आलसी।
बिला मतलब [पूर्वप्रत्य.] - बिना, बगैर, रहित, सिवा जैसे- बिलानागा, बिलाशक आदि।
Words Near it
Bil - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bil in hindi. Get definition and hindi meaning of Bil. What is Hindi definition and meaning of Bil ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words