बिन माँगे मोती मिले, माँगे मिले न भीख मतलब - माँगे बिना अच्छी वस्तु की प्राप्ति हो जाती है, माँगने पर साधारण भी नहीं मिलती
बिनन मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बिनने या चुनने की क्रिया या ढंग; चुनन 2. किसी चीज़ को बीनने पर निकलने वाला कूड़ा 3. बुने हुए होने की अवस्था; बुनावट।
बिनना मतलब [क्रि-स.] - 1. छोटी-छोटी चीज़ों को एक-एक करके उठाना; बीनना 2. चुनना; छाँटना 3. डंक मारना।
बिनवाना मतलब [क्रि-स.] - 1. किसी दूसरे को बीनने या छाँटने के काम में प्रवृत्त करना; चुनवाना 2. सिलाई आदि की सहायता से धागे से कपड़ा बनाना; बुनवाना।
बिना मतलब [अव्य.] - बगैर; न होने पर; के अभाव में; न रहने या न होने की दशा में।
बिना मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बुनियाद; नींव; आधार 2. सबब; कारण।
बिनाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चुनने या बीनने का क्रिया या भाव 2. बीनने की पारिश्रमिक 3. बुनाई।
Words Near it
Bin - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bin in hindi. Get definition and hindi meaning of Bin. What is Hindi definition and meaning of Bin ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words