बलाक मतलब [सं-पु.] - 1. बक; बगुला 2. (पुराण) एक राजा जो पुरु का पुत्र और जह्नु का पौत्र था 3. एक राक्षस।
बलाका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. मादा बगुला 2. बगुलों की कतार 3. प्रेयसी; सुंदर स्त्री 4. कामुक स्त्री 5. नृत्य का एक भेद।
बलाग्र मतलब [सं-पु.] - 1. सेनानायक; चमूपति (सेनापति) 2. सेना का अगला भाग 3. बहुत बड़ी शक्ति। [वि.] बलवान; ताकतवर; शक्तिशाली।
बलाघात मतलब [सं-पु.] - 1. किसी काम या बात पर आवश्यकता से अधिक ज़ोर देना 2. (भाषाविज्ञान) उच्चारण में किसी शब्द पर अन्य शब्दों से ज़्यादा ज़ोर देने की क्रिया; स्वराघात।
बलाढ्य मतलब [वि.] - बलशाली; बली; ताकतवर।
बलात मतलब [क्रि.वि.] - 1. बलपूर्वक; ज़बरदस्ती 2. बल से 3. हठात; हठपूर्वक।
बलात्कृत मतलब [वि.] - 1. जिसका बलात्कार किया गया हो 2. जिससे जबरन कोई काम कराया गया हो।
Words Near it
Bla - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bla in hindi. Get definition and hindi meaning of Bla. What is Hindi definition and meaning of Bla ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words