बोधक मतलब [वि.] - 1. बताने वाला 2. ज्ञान कराने वाला; ज्ञापन 3. जताने वाला; सूचक।
बोधगम्य मतलब [वि.] - 1. जिसका बोध या ज्ञान हो सकता हो; समझ में आने लायक 2. (विषयवस्तु) जिसका बोध हो सके।
बोधन मतलब [सं-पु.] - 1. विकसित करना 2. सोते को जगाना 3. जताना; ज्ञात करना 4. दीपक या आग को जलाना।
बोधव्य मतलब [वि.] - 1. जिसका बोध या ज्ञान हो सकता हो 2. जिसे जाना जा सकता हो 3. जिसका बोध या ज्ञान आवश्यक हो 4. जिसे किसी बात का बोध कराया जाए।
बोधि मतलब [सं-पु.] - 1. पीपल का पेड़ 2. समाधि।
बोधित मतलब [वि.] - 1. बताया हुआ; समझाया हुआ; ज्ञापित 2. प्रकट किया हुआ 3. आदेश दिया हुआ; आविष्ट 4. जिसे बोध कराया गया हो 5. संकेतित 6. स्मरण किया हुआ।
बोधितव्य मतलब [वि.] - 1. जानने योग्य 2. जगाने योग्य।
Words Near it
Bodh - Matlab in Hindi
Here is meaning of Bodh in hindi. Get definition and hindi meaning of Bodh. What is Hindi definition and meaning of Bodh ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words