Book

Book meaning in hindi


बुक मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किताब; पुस्तक; ग्रंथ 2. लिखने या चित्र बनाने के लिए पुस्तिका; (कॉपी; नोटबुक) 3. किताब की शक्ल में बँधे पन्ने।

बुक पोस्ट मतलब
[सं-पु.] - डाक द्वारा पुस्तकें-पत्रिकाएँ आदि कहीं भेजने की प्रणाली।

बुकचा मतलब
[सं-पु.] - 1. कपड़े की गठरी 2. बंडल; गठरी; बुगचा।

बुकना मतलब
[क्रि-अ.] - पीसा या बूका जाना; चूर्ण होना।

बुकनी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. महीन पीसा हुआ पदार्थ; चूर्ण 2. चूर्ण के समान रंग।

बुकार मतलब
[सं-पु.] - वह बालू जो बरसात के बाद नदी अपने तट पर छोड़ जाती हो और जिसमें अन्न आदि बोया जा सकता हो; भाट।

बुकिंग मतलब
[सं-पु.] - भुगतान या दावेदारी सुनिश्चित करना, जैसे- टिकट की बुकिंग, रसोई गैस की बुकिंग आदि।

कंबुक मतलब
[सं-पु.] - 1. घोंघा; सीपी 2. शंख; शंख की बनी हुई चूड़ियाँ।

Words Near it

Book - Matlab in Hindi

Here is meaning of Book in hindi. Get definition and hindi meaning of Book. What is Hindi definition and meaning of Book ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :