चक्षुःश्रवा मतलब [वि.] - श्रवण शक्ति के अभाव में नेत्रों से सुनने या अनुभूति करने वाला। [सं-पु.] सर्प; साँप।
चक्षुगोचर मतलब [वि.] - जो आँखों से दिखाई देता हो; दृष्टिगोचर; दृश्यमान।
अचक्षु मतलब [वि.] - जिसके चक्षु या आँख न हो; नेत्रहीन; अंधा।
अंतःचक्षु मतलब [सं-पु.] - अंतर्चक्षु; भीतरी आँख; मन की आँख; अंतर्दृष्टि।
चर्मचक्षु मतलब [सं-पु.] - ज्ञान चक्षु या अंतर्दृष्टि के विपरीत भौतिक अर्थात शरीर में स्थित नेत्र जिनसे मनुष्य बाहरी जगत को देखता और समझता है।
ज्ञानचक्षु मतलब [सं-पु.] - 1. अंतर्दृष्टि 2. विद्वान 3. ज्ञानरूपी नेत्र 4. ज्ञानदृष्टि रखने वाला व्यक्ति।
प्रज्ञाचक्षु मतलब [वि.] - 1. अपनी बुद्धि से ही सब कुछ जान-समझ लेने वाला; बुद्धिमान 2. जिसकी बुद्धि ही आँखों का कार्य करती हो। [सं-पु.] 1. धृतराष्ट्र 2. बुद्धिमान; ज्ञानी।
Words Near it
Chakshu - Matlab in Hindi
Here is meaning of Chakshu in hindi. Get definition and hindi meaning of Chakshu. What is Hindi definition and meaning of Chakshu ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words