Chauka

Chauka meaning in hindi


चौका मतलब
[सं-पु.] - 1. एक ही प्रकार की चार चीज़ों का समूह 2. चौखुँटी सिल; पत्थर का चौकोर टुकड़ा 3. चौकोर ज़मीन; चौकोर कटा हुआ कोई ठोस या भारी टुकड़ा 4. वह स्थान जहाँ भोजन तैयार किया जाता है; रसोई 5. क्रिकेट के खेल में चार रन; ताश में चौआ 6. पूजा की बेदी 7. रोटी बेलने का चकला 8. पवित्र करने के उद्देश्य से धरती पर किया जाने वाला मिट्टी-गोबर का लेप 9. चौक में बिछाया जाने वाला मोटा कपड़ा 10. अलग-अलग चीज़ रखने के लिए खानों में बँटा हुआ पात्र, जैसे- नमक, मिर्च और मसाले रखने का पात्र 11. सीसफूल

Also see Chauka in English.

चौका बरतन मतलब
[सं-पु.] - बरतनों व रसोई की साफ़-सफ़ाई का काम; घर का काम-काज।

Words Near it

Chauka - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chauka in hindi. Get definition and hindi meaning of Chauka. What is Hindi definition and meaning of Chauka ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :