Chauki

Chauki meaning in hindi


चौकी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. लकड़ी, धातु या पत्थर का आयताकार आसन जिसमें चार पाए होते हैं; पटरी 2. छोटा तख़्त 3. ताश का चार बूटियों वाला पत्ता 4. पुलिस थाने का उपकेंद्र; वह स्थान जहाँ सुरक्षा के लिए पुलिस या सेना के कुछ जवान तैनात किए जाते हैं; 5. रखवाली; पहरा 6. नगर के बाहर या किसी सीमा क्षेत्र में वह स्थान जहाँ पहरेदार मुस्तैद रहते हैं 7. राहगीरों के ठहरने का स्थान; पड़ाव; अड्डा 8. मंदिर के मंडप के खंभों के बीच की जगह 9. देवी-देवता को चढ़ाई जाने वाली भेंट 10. महल के प्रवेशद्वार या फाटक के ऊपर वह जगह जहाँ नौबत बजाई जाती है 11. चुंगी वसूली करने वाले दल के रुकने-बैठने का स्थान 12. रोटी या पूरी बनाने का चकला 13. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का आसन 14. शहनाई और उसके साथ बजने वाले वाद्य

Also see Chauki in English.

चौकी घर मतलब
[सं-पु.] - पहरेदार या प्रहरी को धूप, वर्षा आदि से बचाने के लिए बनाया गया छोटा-सा कमरा।

चौकीदार मतलब
[सं-पु.] - 1. पहरा देने वाला; (गार्ड) 2. गाँव में पहरा देने के लिए नियुक्त कर्मचारी।

चौकीदारी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. चौकीदार का काम; रखवाली; पहरा 2. चौकीदारी करने के लिए चौकीदार को दी जाने वाली मासिक धनराशि; चौकीदार को दिया जाने वाला वेतन या मज़दूरी।

डाक चौकी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह स्थान जहाँ ठहरकर हरकारा डाक का आदान-प्रदान करते थे 2. प्राचीन काल में मार्ग में पड़ने वाला वह स्थान जहाँ यात्रा के घोड़े, हरकारे या सवारियाँ आगे जाने के लिए बदली जाती थीं।

रोशनचौकी मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी मांगलिक अवसर घर के दरवाज़े पर बैठाई जाने वाली बाजे वालों की चौकी।

Words Near it

Chauki - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chauki in hindi. Get definition and hindi meaning of Chauki. What is Hindi definition and meaning of Chauki ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :