चौकी घर मतलब [सं-पु.] - पहरेदार या प्रहरी को धूप, वर्षा आदि से बचाने के लिए बनाया गया छोटा-सा कमरा।
चौकीदार मतलब [सं-पु.] - 1. पहरा देने वाला; (गार्ड) 2. गाँव में पहरा देने के लिए नियुक्त कर्मचारी।
चौकीदारी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चौकीदार का काम; रखवाली; पहरा 2. चौकीदारी करने के लिए चौकीदार को दी जाने वाली मासिक धनराशि; चौकीदार को दिया जाने वाला वेतन या मज़दूरी।
डाक चौकी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. वह स्थान जहाँ ठहरकर हरकारा डाक का आदान-प्रदान करते थे 2. प्राचीन काल में मार्ग में पड़ने वाला वह स्थान जहाँ यात्रा के घोड़े, हरकारे या सवारियाँ आगे जाने के लिए बदली जाती थीं।
रोशनचौकी मतलब [सं-स्त्री.] - किसी मांगलिक अवसर घर के दरवाज़े पर बैठाई जाने वाली बाजे वालों की चौकी।
Chauki - Matlab in Hindi
Here is meaning of Chauki in hindi. Get definition and hindi meaning of Chauki. What is Hindi definition and meaning of Chauki ? (hindi matlab - arth kya hai?).