Chautha

Chautha meaning in hindi


चौथा मतलब
[सं-पु.] - मृतक के चौथे दिन होने वाला सामाजिक कार्य जिसमें उसी बिरादरी के लोग एकत्र होकर मृतक के पुत्र आदि को कुछ धन या वस्त्र देते हैं। [वि.] 1. क्रम में चौथे स्थान पर आने वाला; चतुर्थ 2. तीसरे के बाद वाला

चौथा खंभा मतलब
[सं-पु.] - लोकतंत्र के तीन अहम स्तंभों (विधायिका, न्यायपालिका तथा कार्यपालिका) के अलावा जनपक्षधरता के लिए उपादेय सिद्ध हुए एक और स्तंभ अर्थात प्रेस के लिए एक गौरवपूर्ण संबोधन।

चौथाई मतलब
[सं-पु.] - किसी चीज़ के चार बराबर भागों में से कोई एक भाग; चौथा भाग; चतुर्थांश।

Words Near it

Chautha - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chautha in hindi. Get definition and hindi meaning of Chautha. What is Hindi definition and meaning of Chautha ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :