चायदान मतलब [सं-पु.] - एक प्रकार का बरतन जिसमें चाय बनाकर रखी जाती है।
चायदानी मतलब [सं-स्त्री.] - वह बरतन जिसमें चाय बनाई या बनाकर रखी जाती है।
चायपानी मतलब [सं-पु.] - अतिथि स्वागत हेतु जलपान जिसमें चाय भी हो; अल्पाहार के साथ चाय।
अपचायक मतलब [वि.] - अपचयन करने वाला; घटाने वाला।
उच्चायोग मतलब [सं-पु.] - 1. राष्ट्र मंडल के सदस्यों का दूतावास 2. उच्चायुक्त का कार्यालय जो दूतावास के समान राजकीय संस्थान होता है 3. उच्चायुक्त और उसके सभी कर्मचारी; (हाई कमीशन)।
कचायन मतलब [सं-स्त्री.] - 1. विवाद; झगड़ा 2. किचकिच।
कट चाय मतलब [सं-स्त्री.] - दुकानों पर चाय की प्रचलित मात्रा में कटौती करके दी जाने वाली चाय; आधा कप चाय।
Words Near it
Chay - Matlab in Hindi
Here is meaning of Chay in hindi. Get definition and hindi meaning of Chay. What is Hindi definition and meaning of Chay ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words