छायानुवाद मतलब [सं-पु.] - किसी कृति की मूलभावना का लक्ष्य भाषा (दूसरी भाषा) में रूपांतरण; कविताओं की मूल भावनाओं को यथावत रखकर नए शब्दों में पिरोना; किसी कृति का वह अनुवाद जो शब्दानुवाद की तरह मूल भावना के शब्दों का अनुकरण न करे, न भावानुवाद की तरह मूल के भावों का अनुकरण करे, अपितु दोनों ही दृष्टियों से मूल से (शब्दतः, भावतः) मुक्त होकर अर्थात बिना मूल से विशेष-बँधे उसकी छाया लेकर चले।
Here is meaning of Chhayanuvad in hindi. Get definition and hindi meaning of Chhayanuvad. What is Hindi definition and meaning of Chhayanuvad ? (hindi matlab - arth kya hai?).