Chhip

Chhip meaning in hindi


छीप मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. छाप; चिह्न; दाग 2. वह दाग या धब्बा जो छोटी-छोटी बिंदियों के रूप में शरीर पर पड़ जाता है; सेहुआँ; एक प्रकार का चर्म रोग 3. वह छड़ी जिसमें डोरी बाँधकर मछली फँसाने की कँटिया लगाई जाती है; डगन; बंसी 4. एक पेड़ का नाम जिसके फल की तरकारी होती है, इसे खीप और चीप भी कहते हैं

छीपना मतलब
[क्रि-स.] - कँटिया में मछली फँसने पर उसे बंसी के द्वारा खींचकर बाहर निकालना।

छीपा मतलब
[सं-पु.] - 1. बाँस आदि की खमाचियों का बना हुआ छिछला एवं गोलाकार पात्र 2. धातु आदि की छोटी तश्तरी या थाली।

छीपी मतलब
[सं-पु.] - 1. कपड़ों पर बेलबूटे या छींट छापने वाला व्यक्ति; रंगरेज़ 2. दरज़ी। [सं-स्त्री.] 1. वह लंबी छड़ी जिससे लोग कबूतर आदि उड़ाते हैं 2. धातु आदि की छोटी तश्तरी।

Words Near it

Chhip - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chhip in hindi. Get definition and hindi meaning of Chhip. What is Hindi definition and meaning of Chhip ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :