Chhoot

Chhoot meaning in hindi


छूट मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. छूटने का भाव, अवस्था या क्रिया 2. नियम, मर्यादा आदि से मिली हुई स्वतंत्रता 3. लगान, मालगुज़ारी या ऋण की माफ़ी 4. खुला अश्लील परिहास 5. फक्कड़बाज़ी 6. कर्तव्य, कर्म करने में चूक; नागा 7. दयापूर्वक की जाने वाली कोई रिआयत; (कंसेशन) 8. किसी प्राप्य धन का पूरा अथवा कुछ अंश छोड़ दिया जाना; (रिमिशन; रिबेट) 9. असावधानी के कारण कार्य के किसी अंग पर ध्यान न जाने या उसके छूट अथवा रह जाने का भाव; चूक; (ओमिशन)।

छूटना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. रवाना होना; गमन करना; चलना 2. बंधन खुल जाना 3. अलग होना; बिछड़ना 4. तेज़ी से फेंका जाना 5. दूर होना; पीछे रह जाना 6. रिहा होना; मुक्त होना 7. पानी निचुड़ना; रिस-रिसकर निकलना 8. बाकी रहना; बचना 9. किसी काम का शेष रहना 10. चूक होना 11. काम या नौकरी आदि से निकाला जाना 12. दाग या रंग आदि का मिट जाना; हटना 13. पशु आदि का भागना 14. अस्त्र का दगना, जैसे- गोली का छूटना 15. नियम का भंग होना 16. छींटे या चिंगारी उड़ना, जैसे- आतिशबाज़ी छूटना; फुहारा छूटना। [मु.] शरीर छूटना : मर जाना; मृत्यु होना। नाड़ी छूटना : नाड़ी की गति बंद होना (मरने का लक्षण)।

खुली छूट मतलब
[सं-स्त्री.] - पूरी आज़ादी; पूर्ण स्वतंत्रता।

छक्के छूटना मतलब
- कोई उपाय न सूझना; बुद्धि काम न करना।

नाड़ी छूटना मतलब
- नाड़ी की गति बंद होना (मरने का लक्षण)। मृत्यु हो जाना।

प्राण छूटना मतलब
- जीवन का अंत होना; मरना।

पल्ला छूटना मतलब
- छुटकारा मिलना।

पसीना छूटना मतलब
- अत्यंत भयभीत होना; डरना।

Words Near it

Chhoot - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chhoot in hindi. Get definition and hindi meaning of Chhoot. What is Hindi definition and meaning of Chhoot ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :