चिकना मतलब [वि.] - 1. तैलीय; स्निग्ध; घी या तेल लगा या मिला हुआ 2. जो छूने पर खुरदरा न लगे 3. जिसपर कोई फिसल सकता हो; फिसलन-भरा 4. जिसका ऊपरी तल रगड़कर समतल या रंदा किया गया हो; चमकीला 5. {ला-अ.} जिसका व्यवहार बनावटी हो; ख़ुशामदी; चाटुकार 6. {ला-अ.} स्वस्थ; मोटा-ताज़ा।
चिकनाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चिकने होने की अवस्था या भाव; चिकनापन; स्निग्धता। 2. घी, तेल आदि चिकने पदार्थ 3. {ला-अ.} मन या आचरण की सरसता।
चिकनाना मतलब [क्रि-स.] - 1. चिकना करना 2. तेल या घी आदि लगाना 3. खुरदरापन दूर करना।
चिकनापन मतलब [सं-पु.] - चिकना होने की अवस्था या भाव; चिकनाई; चिकनाहट।
चिकनाहट मतलब [सं-स्त्री.] - चिकना होने का भाव; चिकनापन; चिकनाई।
चिकनिया मतलब [वि.] - जो सदा या प्रायः तेल-फुलेल आदि लगाकर ख़ूब बना-ठना रहे; छैला; बाँका।
चिकनी चुपड़ी मतलब [वि.] - 1. जिसमें कृत्रिमता या खोखलापन हो; ख़ुशामद भरी; चाटुकारिता से युक्त, जैसे- चिकनी-चुपड़ी बातें 2. अच्छी सजावटवाली।
Words Near it
Chikan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Chikan in hindi. Get definition and hindi meaning of Chikan. What is Hindi definition and meaning of Chikan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words