Cut

Cut meaning in hindi


कट मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी चीज़ को दो भागों में बाँटने या काटने की क्रिया, ढंग या भाव; काट, जैसे- कुरते का कट 2. कटौती करना; कम करना; घटाना 3. रोकना (फ़िल्म निर्माण में)।

कट आउट मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी चीज़ से उसका कुछ अंश काट देना; हटाना 2. किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की प्रचार इत्यादि कार्य के लिए लकड़ी या कार्ड बोर्ड से बनाई गई आदमकद या बहुत बड़ी तस्वीर।

कट कट मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सरदी या डर या किसी अन्य कारण से दाँतों के आपस में बजने से उत्पन्न शब्द 2. दो पक्षों में होने वाली लड़ाई या तू-तू मैं-मैं; मनमुटाव; अनबन।

कट चाय मतलब
[सं-स्त्री.] - दुकानों पर चाय की प्रचलित मात्रा में कटौती करके दी जाने वाली चाय; आधा कप चाय।

कट पेस्ट मतलब
- 1. कंप्यूटर में किसी सूचना या चित्र को एक फ़ाइल से काटकर दूसरी फ़ाइल में पेस्ट करने की तकनीक 2. {ला-अ.} तिकड़म; युक्ति।

कटक मतलब
[सं-पु.] - 1. राजा का शिविर; सैनिक छावनी; फ़ौज 2. स्वर्ण; सोने का कड़ा 3. पहाड़ का मध्य भाग 4. समुद्री नमक 5. ओडिशा राज्य का एक शहर 6. शृंखला; ज़ंजीर 7. पैर का कड़ा 8. गाड़ी का पहिया 9. चटाई 10. कंकड़ 11. हाथी के दाँत पर लगाया जाने वाला छल्ला।

कटकई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. फ़ौज; सेना 2. सेना का अभियान; दलबल के साथ चलने की तैयारी।

कटकटाना मतलब
[क्रि-अ.] - क्रोध में दाँतों का भींचना या पीसना; दाँत पीसते हुए कटकट की आवाज़ करना।

Words Near it

Cut - Matlab in Hindi

Here is meaning of Cut in hindi. Get definition and hindi meaning of Cut. What is Hindi definition and meaning of Cut ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :