Daar

Daar meaning in hindi


डार मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पक्षियों की उड़ती हुई पंक्ति 2. डाल; शाखा 3. फूल आदि रखने की डलिया 4. किवाड़ में लगनेवाली एक तरह की लंबी लकड़ी

डारना मतलब
[क्रि-स.] - 1. किसी पर कुछ डालना 2. फेंकना 3. किसी वस्तु में ऊपर से कुछ डालना 4. पहनाना 5. अंकित करना।

डारा मतलब
[सं-पु.] - कपड़े टाँगने की रस्सी या लकड़ी।

डारी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वृक्ष की छोटी डाली 2. डलिया जो फल, फूल तथा मिष्ठान्न आदि से भरी हुई हो।

अन्नभंडार मतलब
[सं-पु.] - 1. अन्न का ढेर; अन्न का पहाड़ 2. अन्न का स्टॉक 3. सरकारी गोदाम में रखा अन्न का स्टॉक।

कंडारी मतलब
[सं-पु.] - जहाज़ का माँझी; नाव खेने वाला।

पिंडार मतलब
[सं-पु.] - 1. ग्वाला 2. भैसों को चराने वाला चरवाहा 3. एक नाग 4. विकंकत का वृक्ष 5. एक फल 6. जैन या बौद्ध संन्यासी; क्षपणक 7. एक प्रकार का शाक 8. एक जुगुप्सा सूचक शब्द।

पिंडारा मतलब
[सं-पु.] - एक प्रकार का पित्तनाशक एवं शीतल शाक।

Words Near it

Daar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Daar in hindi. Get definition and hindi meaning of Daar. What is Hindi definition and meaning of Daar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :