दायक मतलब [वि.] - 1. देने वाला; दाता; 2. (कार्य) जिसमें आर्थिक दृष्टि से लाभ होता या हो रहा हो।
दायभाग मतलब [सं-पु.] - पैतृक धन संपत्ति का वह भाग जो उत्तराधिकारियों में बाँटा जाना होता है; उक्त सिद्धांत के आधार पर किसी उत्तराधिकारी को मिला धन।
दायर मतलब [वि.] - 1. न्याय के लिए दर्ज किया गया; मुकदमा 2. जारी 3. चलने या फिरने वाला।
दायरा मतलब [सं-पु.] - 1. अधिकार या कर्म का क्षेत्र 2. मंडल; गोल घेरा; वृत।
दायाँ मतलब [वि.] - दाहिना; (राइट हैंड साइड)।
दायाद मतलब [सं-पु.] - कुटुंब का ऐसा व्यक्ति जो संपत्ति के बँटवारे में हिस्सा पाने का अधिकारी हो। [वि.] जो दाय का अधिकारी हो; जिसे पैतृक संबंध के कारण किसी की जायदाद में हिस्सा मिले।
दायित्व मतलब [सं-पु.] - 1. किसी बात या काम के लिए उत्तरदायी होने का भाव या क्रिया; ज़िम्मेदारी; कार्यभार 2. देनदार होने का भाव।
Words Near it
Daay - Matlab in Hindi
Here is meaning of Daay in hindi. Get definition and hindi meaning of Daay. What is Hindi definition and meaning of Daay ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words