Dakshin

Dakshin meaning in hindi


दक्षिण मतलब
[सं-पु.] - 1. चार दिशाओं में से एक दिशा; उत्तर दिशा के सामने पड़ने वाली दिशा 2. विष्णु; शिव 3. दाहिना हाथ 4. (साहित्य) सभी प्रेमिकाओं को समान प्रेम करने वाला नायक। [वि.] दाहिना

Also see Dakshin in English.

दक्षिणपंथ मतलब
[सं-पु.] - दक्षिणमार्ग।

दक्षिणपंथी मतलब
[सं-पु.] - 1. यथास्थिति और परंपरा का समर्थक या अनुयायी 2. सदन में सरकार के पक्षधर दल का सदस्य।

दक्षिणमार्ग मतलब
[सं-पु.] - 1. दक्षिणपंथ; वैदिक धर्म या मार्ग, जिसके विपरीत होने के कारण तांत्रिक मत या धर्म ‘वाममार्ग’ कहलाता है 2. परवर्ती तांत्रिक मत के अनुसार एक प्रकार का आचार जो वैदिक वैष्णव और शैव मार्गों से निम्न कोटि का बताया गया है 3. आधुनिक राजनीति में, वह मार्ग या पक्ष जो साधारण और वैधानिक रीति तथा शांत उपायों से उन्नति तथा विकास चाहता हो और उग्र उपायों से क्रांति करने का विरोधी हो; (राइट विंग)।

दक्षिणमार्गी मतलब
[सं-पु.] - दक्षिण मार्ग का अनुयायी। [वि.] दक्षिण पंथ या मार्ग का अनुसरण करने वाला।

दक्षिणा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. उपहार; दान; बख़्शीश 2. वह धन जो किसी व्यक्ति को कर्मकांड या पूजा-हवन आदि करने के बदले दिया जाता है 3. (साहित्य) वह नायिका जो नायक के अन्य प्रेमिकाओं से संबंध बनाने पर भी द्वेषभाव रहित होकर उससे प्रेम करती है 4. चढ़ावा 5. {ला-अ.} किसी को दिया जाने वाला अनुचित धन; घूस; रिश्वत।

दक्षिणाग्नि मतलब
[सं-स्त्री.] - यज्ञ-हवन आदि कार्य में गार्हपत्य अग्नि के दक्षिण की ओर स्थापित की जाने वाली अग्नि।

दक्षिणाग्र मतलब
[वि.] - जिसका अग्रभाग दक्षिण की ओर हो; दक्षिणाभिमुख।

Words Near it

Dakshin - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dakshin in hindi. Get definition and hindi meaning of Dakshin. What is Hindi definition and meaning of Dakshin ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :