दम अटकना मतलब - मरते समय साँस रुकना।
दम घुटना मतलब - साँस लेने में कष्ट होना।
दम तोड़ना मतलब - अंतिम साँस लेना।
दम दिलासा मतलब [सं-पु.] - 1. समय पर किसी के सहायक होने के लिए उसे दिया जाने वाला आश्वासन और उसमें किया जाने वाला उत्साह या बल का संचार 2. समय पर किसी का काम न कर बहलाने फुसलाने तथा शांत रहने हेतु किसी को दिया गया झूठा आश्वासन।
दम निकलना मतलब - मरना।
दम फूलना मतलब - साँस का ज़ोर-ज़ोर से चलना।
दम भरना मतलब - किसी का पूरा भरोसा रखकर उसकी चर्चा करना।
Dam - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dam in hindi. Get definition and hindi meaning of Dam. What is Hindi definition and meaning of Dam ? (hindi matlab - arth kya hai?).