इत्रदानी मतलब [सं-स्त्री.] - इत्र रखने का छोटा सुराहीनुमा पात्र।
औढरदानी मतलब [वि.] - याचक को मनचाही चीज़ देकर निहाल कर देने वाला। [सं-पु.] शिव।
कामदानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. कपड़े आदि पर ज़री के बेल-बूटों का काम 2. वह कपड़ा जिसपर ज़री, कलाबत्तू आदि से सितारे आदि काढ़े गए हों।
ख़ानदानी मतलब [वि.] - पुश्तैनी; पैतृक; अच्छे कुल या वंश का।
गोंददानी मतलब [सं-स्त्री.] - वह पात्र या बरतन जिसमें गोंद भिगोकर रखते हैं।
चूहेदानी मतलब [सं-स्त्री.] - चूहे पकड़ने या फँसाने का एक प्रकार का पिंजड़ा।
चायदानी मतलब [सं-स्त्री.] - वह बरतन जिसमें चाय बनाई या बनाकर रखी जाती है।
Words Near it
Dani - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dani in hindi. Get definition and hindi meaning of Dani. What is Hindi definition and meaning of Dani ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words