Darsh

Darsh meaning in hindi


दर्शक मतलब
[सं-पु.] - किसी घटना, दृश्य, तमाशा आदि को एक जगह पर बैठ कर देखने वाला व्यक्ति। [वि.] दर्शन करने वाला; देखने वाला; द्रष्टा।

दर्शकगण मतलब
[सं-पु.] - देखने वाले लोगों (दर्शकों) का समूह।

दर्शन मतलब
[सं-पु.] - 1. देखने की क्रिया या भाव 2. साक्षात्कार; भेंट 3. किसी विचारक, लेखक, नेता आदि की विचारधारा या सिद्धांत, जैसे- चार्वाक-दर्शन, गांधी-दर्शन 4. दिखाई देने वाला रूप 5. धर्म, मोक्ष आदि से संबंधित शास्त्र 6. ज्ञान; बोध।

दर्शनशास्त्र मतलब
[सं-पु.] - तत्वज्ञान कराने वाला एक प्रकार का ज्ञानानुशासन; प्रकृति और समाज के चिंतन से संबंधित एक शास्त्र या विज्ञान।

दर्शनाभिलाषी मतलब
[वि.] - दर्शन की इच्छा रखने वाला।

दर्शनार्थ मतलब
[क्रि.वि.] - दर्शन करने के लिए; देखने या अवलोकन के लिए।

दर्शनार्थी मतलब
[सं-पु.] - 1. दर्शन का इच्छुक; देखने को उत्सुक; दर्शक; तमाशबीन 2. तीर्थयात्री।

Words Near it

Darsh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Darsh in hindi. Get definition and hindi meaning of Darsh. What is Hindi definition and meaning of Darsh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :