अंतर्दशाह मतलब [सं-पु.] - ऐसे कृत्य जो किसी मृत आत्मा की सद्गति के लिए मृत्यु के दस दिन तक किए जाते हैं; धार्मिक कृत्य।
एकादशाह मतलब [सं-पु.] - हिंदू धर्म विधियों में किसी की मृत्यु के बाद ग्यारहवें दिन किया जाने वाला कृत्य या कर्मकांड।
ढाई दिन की बादशाहत मतलब - कुछ दिनों की मौज; विवाह के समय के 2-3 दिन।
त्रयोदशाह मतलब [सं-पु.] - मृत्यु के तेरहवें दिन होने वाला कर्मकांड; तेरहवीं।
द्वादशाह मतलब [सं-पु.] - 1. बारह दिनों का समूह 2. बारह दिनों तक चलने वाला यज्ञ 3. मृत्यु-तिथि से बारहवें दिन किया जाने वाला श्राद्ध।
बादशाह मतलब [सं-पु.] - 1. वह जो किसी बड़े साम्राज्य का शासक या स्वामी हो; सम्राट 2. शतरंज का एक मोहरा जो सब मोहरों में प्रधान होता है 3. ताश का एक पत्ता जिसमें बादशाह की तस्वीर बनी रहती है 4. {ला-अ.} वह जो किसी कला, कार्य-क्षेत्र या वर्ग में सबसे बढ़-चढ़कर हो।
बादशाहत मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बादशाह का पद; राजत्व 2. शासन 3. राज्य।
Words Near it
Dashah - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dashah in hindi. Get definition and hindi meaning of Dashah. What is Hindi definition and meaning of Dashah ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words