Dast

Dast meaning in hindi


दस्त मतलब
[सं-पु.] - 1. हाथ; पंजा; बालिश्त 2. पेट के विकार के कारण होने वाला बहुत पतला मल; (लूज़ मोशन) 3. मलरोग; (डायरिया)।

दस्तक मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. बुलाने के लिए हाथ से कुंडी खटखटाने की क्रिया या अवस्था 2. माल आदि के आने-जाने की लिखित आज्ञा 3. कर; महसूल 4. मालगुज़ारी वसूल करने का परवाना।

दस्तकार मतलब
[सं-पु.] - शिल्पकार; शिल्पी; कारीगर; हाथ से दस्तकारी का काम करने में माहिर व्यक्ति।

दस्तकारी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. हस्त निर्मित (हाथ से बनाई गई) कलापूर्ण कृति या वस्तु; हाथ की कारीगरी; शिल्प 2. दस्तकार का काम 3. सजावट।

दस्तख़त मतलब
[सं-पु.] - हस्ताक्षर; (सिगनेचर); जो किसी दस्तावेज़ के प्रमाण या सनद के लिए हो।

दस्तगीर मतलब
[सं-पु.] - हाथ थामने या पकड़ने वाला; सहारा देने वाला; मदद करने वाला; सहायक।

दस्तबंद मतलब
[सं-पु.] - 1. हाथ में पहनने का मोतियों और रत्नों से बना एक गहना; लच्छेदार गहना 2. टोड़ा; पहुँचा।

दस्तबरदार मतलब
[वि.] - जिसने किसी वस्तु पर से अपना स्वत्व (एकाधिकार) हटा लिया हो; किसी कार्य या बात से स्वयं को अलग कर लेने वाला; जो बेदावा हो।

Words Near it

Dast - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dast in hindi. Get definition and hindi meaning of Dast. What is Hindi definition and meaning of Dast ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :