Dastur

Dastur meaning in hindi


दस्तूर मतलब
[सं-पु.] - 1. दुनियादारी; परंपरा; रिवाज; रस्म; प्रथा; चाल; परिपाटी 2. कायदा; विधि 3. पारसियों के धर्म-पुरोहितों की उपाधि

Also see Dastur in English.

दस्तूरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह बँधी हुई रकम जो सौदा लेने या ख़रीद कर ले जाने पर दुकानदारों से नौकरों को पुरस्कार स्वरूप मिलती है; नेग; (कमीशन) 2. दलाल शुल्क; रिश्वत। [वि.] दुनियादारी से संबंधित; रीति या नियम संबंधी।

अमलदस्तूर मतलब
[सं-पु.] - रीति-रिवाज।

बदस्तूर मतलब
[अव्य.] - 1. नियमपूर्वक 2. जिस प्रकार पहले से होता आया हो, उसी प्रकार से 3. जिस रूप में पहले रहा हो, उसी रूप में 4. बिना किसी परिवर्तन या हेर-फेर के; यथापूर्व; यथावत।

Words Near it

Dastur - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dastur in hindi. Get definition and hindi meaning of Dastur. What is Hindi definition and meaning of Dastur ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :