दौड़ धूप करना मतलब - कठोर श्रम करना
दौड़धूप मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ऐसा प्रयत्न जिसमें अनेक स्थानों पर बार-बार जाना पड़े और अनेक व्यक्तियों से भेंटवार्ता तथा अनुनय करनी पड़े 2. इधर-उधर घूमने-फिरने का कार्य 3. ज़ोरदार कोशिश; प्रयास 4. भरपूर उद्योग 5. आपाधापी।
दौड़ना मतलब [क्रि-अ.] - 1. भागना; तीव्र गति से चलना; कदम बढ़ाना; डग भरना 2. किसी दिशा में जाना 3. दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना; धावना; रेस करना 4. किसी उद्देश्य के लिए किसी स्थान पर बार-बार जाना।
दौड़भाग मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बार-बार इधर से उधर आना-जाना 2. किसी कार्य हेतु पूर्ण प्रयत्न।
दौड़ादौड़ी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. बहुत से लोगों का एक साथ दौड़ना 2. आतुरता; तेज़ी; त्वरा 3. जल्दबाज़ी; हड़बड़ी 4. दौड़धूप।
दौड़ान मतलब [सं-स्त्री.] - 1. दौड़ने की क्रिया 2. दौड़ने का क्रम; दौड़ का चक्कर या फेरा 3. आक्रमण 4. द्रुत गति; वेग; झोंक 5. क्रम; सिलसिला 6. लंबाई।
दौड़ाना मतलब [क्रि-स.] - 1. दौड़ने में प्रवृत्त करना 2. आनाकानी करना 3. किसी को किसी काम के सिलसिले में तुरंत रवाना करना।
Words Near it
Daud - Matlab in Hindi
Here is meaning of Daud in hindi. Get definition and hindi meaning of Daud. What is Hindi definition and meaning of Daud ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words