देय मतलब
[वि.] - 1. जो देने योग्य हो 2. जो दिया जा सकता हो 3. जो लौटाया जाने का हो; बकाया 4. (धन) जो दिया जाना हो; (पेएबल)।
देयक मतलब [सं-पु.] - वह पत्र जिसमें किसी के नाम मुख्यतः बैंक के नाम यह लिखा हो कि अमुक व्यक्ति को हमारे खाते में से इतने रुपए दे दो; धनादेश; (चेक)।
देयता मतलब [सं-स्त्री.] - धन चुकाने या कर्ज़ अदा करने की ज़िम्मेदारी।
देयादेय फलक मतलब [सं-पु.] - किसी व्यापारिक संस्था या प्रतिष्ठान आदि का एक निश्चित अंतराल पर या प्रतिवर्ष तैयार किया जाने वाला सभी देयों और आदेयों का लेखा; आय-व्यय फलक; (बैलेंस शीट)।
देयादेश मतलब [सं-पु.] - वह पत्र जिसमें यह लिखा हो कि अमुक व्यक्ति को इतना धन दे दिया जाए; (पे-ऑर्डर)।
देयासी मतलब [सं-पु.] - झाड़-फूँक करने वाला ओझा।
अदेय मतलब [वि.] - 1. विधि, न्याय और नीति के अनुसार जो दिया न जा सके 2. जो दिए जाने के योग्य या उपयुक्त न हो।
अधिदेय मतलब [सं-पु.] - कर्मचारी को किसी अतिरिक्त कार्य के लिए वेतन के अलावा दी जाने वाली रकम, जैसे- यात्रा व्यय, भोजन व्यय आदि; भत्ता; (अलाउंस)।
Words Near it
Dey - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dey in hindi. Get definition and hindi meaning of Dey. What is Hindi definition and meaning of Dey ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words