Dhakka

Dhakka meaning in hindi


ढक्का मतलब
[सं-पु.] - 1. बड़ी डुग्गी; बड़ा ढोल 2. छिपाव 3. लोप

धक्का मतलब
[सं-पु.] - 1. धकेलने के लिए आगे या पीछे से किया गया आघात 2. टक्कर; ठोकर 3. हानि; घाटा 4. विपत्ति; संकट 5. {ला-अ.} मार्मिक पीड़ा; मन पर किसी घटना या बात का गहरा आघात। [मु.] धक्के खाना : कष्ट सहना या मारा-मारा फिरना; अपमानित होना

Also see Dhakka in English.

धक्काड़ मतलब
[वि.] - 1. जिसकी धाक जमी हुई हो; धाकड़ 2. धाक जमाने वाला 3. किसी बात या विषय में बहुत बढ़ा-चढ़ा हुआ।

धक्कामुक्की मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. दो व्यक्तियों में होने वाली वह लड़ाई जिसमें वे एक-दूसरे पर घूँसे या मुक्के का प्रयोग करें; मुठभेड़ 2. घिस्समघिस्सा; ठेलमठेल; रेलपेल।

धक्कमधक्का मतलब
[सं-पु.] - 1. भारी भीड़ में आदमियों का बार-बार एक-दूसरे को धक्का देने की क्रिया 2. आपाधापी; धक्कामुक्की 3. ठेलाठेल; रेलमपेल।

Words Near it

Dhakka - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dhakka in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhakka. What is Hindi definition and meaning of Dhakka ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :