धारीदार मतलब [वि.] - 1. जिसमें रेखाकार चिह्न बने हों (कागज़ आदि) 2. जिसमें धारियाँ बनी हों; धारी वाला (वस्त्र इत्यादि)।
अधारी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. आधार; सहारा; आश्रय 2. यात्रा के समय सामान रखने का झोला 3. काठ का बना एक ढाँचा जिसे साधु लोग बैठने के समय सहारे के लिए बाँह के नीचे रखते हैं; टेवकी।
अनुवृत्तिधारी मतलब [सं-पु.] - 1. वह जिसे अनुवृत्ति मिलती हो 2. पेंशन पाने वाला व्यक्ति; (पेंशनर)।
अलखधारी मतलब [सं-पु.] - 1. अलख जगाते हुए भीख माँगने वाले साधु 2. गोरखनाथ के अनुयायी साधुओं का एक संप्रदाय; अलखिया।
अंशधारी मतलब [सं-पु.] - किसी कंपनी या कारोबार में लगी पूँजी के कुछ हिस्से या अंश का स्वामी; साझेदार; अंशधारक; शेयरधारक; (शेयरहोल्डर)।
अस्त्रधारी मतलब [सं-पु.] - अस्त्र धारण किया हुआ व्यक्ति; हथियारबंद; सैनिक। [वि.] जिसने अस्त्र धारण किया हो।
आधारी मतलब [वि.] - 1. किसी के आश्रय या सहारे पर रहने वाला; आश्रित 2. जो किसी कार्य का आधार बन सके 3. विश्वसनीय। [सं-स्त्री.] अड्डे के आकार की एक लकड़ी जिसके सहारे मुनि या साधु बैठते हैं; टेवकी।
Words Near it
Dhari - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dhari in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhari. What is Hindi definition and meaning of Dhari ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words