Dhura

Dhura meaning in hindi


धुरा मतलब
[सं-पु.] - 1. लकड़ी या लोहे का वह मज़बूत डंडा जिसमें दोनों सिरों पर लगे हुए वाहन के पहिए घूमते हैं; अक्ष; (ऐक्सिस) 2. वह आधार जिसके सहारे कोई वस्तु ठहरी रहती है 3. भार; बोझ 4. बोझ ढोने वाला पशु

धूरा मतलब
[सं-पु.] - 1. धूल; गर्द 2. चूरा; बारीक चूर्ण

अधूरा मतलब
[वि.] - 1. अपूर्ण; जो पूरा न हुआ हो 2. अधबना; अर्धनिर्मित।

अधूरापन मतलब
[सं-पु.] - 1. अधूरा या अपूर्ण होने की अवस्था या भाव; अपूर्णता 2. असमाप्ति 3. अस्पष्टता 4. अपरिपूर्णता।

सिंधूरा मतलब
[सं-पु.] - (संगीत) शाम के समय या कुछ रात होने पर गाया जाने वाला ओड़व संपूर्ण जाति का एक राग।

Words Near it

Dhura - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dhura in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhura. What is Hindi definition and meaning of Dhura ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :