ध्वज रेखा मतलब [सं-स्त्री.] - महाशीर्ष के नीचे की परिचयात्मक पंक्ति।
ध्वजक मतलब [सं-पु.] - नौसेना का झंडा।
ध्वजा मतलब [सं-स्त्री.] - 1. पताका; झंडा 2. मालखंभ की एक प्रकार की कसरत 3. छंदशास्त्र में यगण का पहला भेद, जिसमें पहले लघु फिर दीर्घ होता है।
ध्वजारोहण मतलब [सं-पु.] - किसी विशिष्ट अवसर पर झंडे को खंभे आदि की ऊँचाई तक रखकर फहराना; ध्वजोत्तोलन।
ध्वजिनी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. सैन्य टुकड़ी 2. पाँच प्रकार की सीमाओं में से वह सीमा, जिसपर वृक्ष आदि के रूप में निशान लगाए गए हों। [वि.] जिस (स्त्री) के पास ध्वज हो; ध्वजवाली।
ध्वजी मतलब [सं-पु.] - 1. सेना के आगे ध्वज लेकर चलने वाला व्यक्ति 2. संग्राम; युद्ध; लड़ाई 3. पर्वत; पहाड़।
ध्वजोत्थान मतलब [सं-पु.] - 1. इंद्र के सम्मान में उत्सव; इंद्रध्वज महोत्सव 2. ध्वज फहराना।
Words Near it
Dhwaj - Matlab in Hindi
Here is meaning of Dhwaj in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhwaj. What is Hindi definition and meaning of Dhwaj ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words