ध्यान मतलब [सं-पु.] - 1. किसी विशेष विषय पर चित्त की एकाग्रता 2. किसी स्वरूप का एकाग्र चिंतन 3. चिंतन या मनन करने की प्रवृत्ति 4. स्मृति; याद; ख़याल 5. (योग) ध्येय विषय के साथ चित्त की एकाग्रता 6. गौर; सोच-विचार 7. बुद्धि; समझ। [मु.] ध्यान में डूबना : तल्लीन होना। ध्यान में लाना : (किसी बात को) याद कराना। ध्यान जमना : एकाग्रचित्त होना। ध्यान दिलाना : सुझाना; चेताना। ध्यान देना : विचार करना। ध्यान पर चढ़ना : चित्त से न हटना। ध्यान बँटना : ख़याल इधर-उधर होना। ध्यान आना : याद आना। ध्यान रखना : याद रखना। ध्यान करना : एकाग्रचित्त होकर बैठना। ध्यान चूकना : एकाग्रता भंग होना। Also see Dhyan in English.
Here is meaning of Dhyan in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhyan. What is Hindi definition and meaning of Dhyan ? (hindi matlab - arth kya hai?).